‘राग देश’ का पहला पोस्टर जारी, जाने किस दिन होगी रिलीज

राग देशमुंबई : कुणाल कपूर की अपकमिंग फिल्म राग देश जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया है। इस फिल्म में दूसरे विश्व युद्ध के वक्त की कहानी है, जो देशभक्ति पर आधारित है।

मोहित मारवाह की ये दूसरी फिल्म है। उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म ‘फुगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘राग देश’ फिल्म की कहानी ब्रिटिश इंडियन आर्मी (BIA) के तीन अफसरों कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जनरल शाह नवाज खान के मशहूर कोर्ट मार्शल पर आधारित है। ये ट्रायल दिल्ली के लाल किले में हुए थे, इसलिए इसे Red Fort Trials का नाम दिया गया हैं।

‘राग देश’ को राज्य सभा टेलीविजन ने सपोर्ट किया हैं। बता दें कि विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ के बाद दूसरे विश्वयुद्ध पर आधारित यह दूसरी फिल्म हैं। अभिनेता मोहित मारवाह की फिल्म ‘राग देश’ और उनके चचेरे भाई अर्जुन कपूर की ‘मुबारंका’ एक साथ 28 जुलाई को रिलीज हो रही हैं। मोहित अनिल कपूर की बहन के बेटे हैं। ‘मुबारकां’ में अर्जुन के अलावा अनिल भी मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि पर्दे पर होने वाली इस लड़ाई का असर रिश्तों में भी आ जाए।

LIVE TV