राइड एशिया एक्सपो मेले में पेश हुई 4 लाख की ये धांसू साइकिल, देखें और क्या है खास

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे चार दिवसीय राइड एशिया 2019 एक्सपो में एक तरफ जहां 1500 से 4 लाख तक की साइकिलें शामिल हैं, तो दूसरी तरफ 50,000-70,000 रुपये की ई-स्कूटर और 1.5-2.5 लाख रुपये की ई-रिक्शा मौजूद हैं।

प्रगति मैदान में चल रहे चार दिवसीय ई वाहन, साइकिल स्पोर्ट्स एवं फिटनेस पर आधारित प्रदर्शनी में तीसरे दिन शनिवार को भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

इस प्रदर्शनी को उड़ान मीडिया एवं कम्युनिकेशन प्रा. लि. ने आयोजित किया है। इस प्रदर्शनी में दुनिया भर से 250 से ज्यादा कंपनियो ने हिस्सा लिया है। यह प्रदर्शनी 2 जून तक चलेगी। यानि की आज इस प्रदर्शनी का आखिरी दिन है।

इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र हॉल न. 11 में लगी वॉकमेन कंपनी की स्टाल है जो की दिव्यांगजनो के लिए है।

अर्बन अपडेट : फर्रुखाबाद के गांव में कुछ इस तरह हो रहा है विकास…

इस स्टॉल पर दिव्यांगो के लिए ई-वाहन, साइकिल की बहुत सी रेंज उपलब्ध है वही हॉल न. 11 में मौजूद रोलर्स इंडिया की सबसे महंगी साइकिल लोगों को बहुत लुभा रही है जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है।

LIVE TV