रसूलपुर हत्याकाण्ड का खुलासा, रिश्तेदारों ने बहाया खून

images (14)नवाबगंज उन्नाव। सोहरामऊ थाना अन्तर्गत रसूलपुर निवासी राजमार्ग के किनारे रह रहे एक वृद्ध की हत्या का खुलासा सोहरामऊ पुलिस ने कर दिया है।पुलिस के मुताबिक हत्या में मृतक के छोटी बेटी के एक रिश्तेदार मित्र ने हत्या को अंजाम देना बताया है। वही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और दो आरोपियों को गिरफतार कर कार्यवाही की है।

मालूम हो कि अनुसार सोहरामऊ थाना अन्तर्गत रसूलपुर मोड़ पर रामप्रसाद पुत्र दुलारे की हत्या 2-3 जनवरी 2016 को मृतक का शव गांव के बाहर राजमार्ग के किनारे बने आवास में रंक्त रंजित अवस्था में मिला था। सूचना पर तत्कालीन पंहुंचे सोहरामऊ थानाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौर और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की इस दौरान डागस्क्वायर्ड का खोजी कुत्ता भी कोई सुराग नही लगा पाया। टीम ने घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान वृद्ध के सिर पर धार दार हथियार से हत्या किऐ जाने की बात बताई और साक्ष्य इक्ठा कर के वापस चली गयी इस मामले में पुलिस ने तीन माह मे भी कुछ नही कर पायी थी जिसके बाद नवागत पुलिस कप्तान नेहा पाण्डेय ने इसकी जांच जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को सौंपी थी।
इस पर पुलिस जांच टीम ने सोमवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की छोटी बेटी की शादी पिता कही और करना चाह रहा था लेकिन उनके परिवार का रिश्तेदार श्रीकृष्ण उर्फ पप्पू पुत्र मिहीलाल निवासी रानीपुर का उसके घर आना जाना था इस दौरान उसकी छोटी बेटी से उसकी मित्रता हो गयी और वह उससे शादी करना चाह रहा था जिसके लिए घटना वाले दिन वह मृतक के पास बात करने गया था जहां उसके न मानने पर उसने अपने रिश्तेदार साथी राहुल पुत्र राजाराम निवासी बंथरा जनपद लखनऊ के साथ मिलकर विवाद किया इस दौरान हाथापाई हो गयी इस दौरान कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
‘‘ हत्याकाण्ड में सर्विलांइस और पुलिस जांच में शक की सुई पारिवारिक पृष्ठ भूमि के आसपास ही जड़ी नजर आ रही थी जिसके बाद पुलिस जांच में मामला साफ हो गया। जिसके पर पुलिस ने श्रीकृष्ण और राहलु निवासी बंथरा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूंछताछ की तो मामला साफ हो गया इस दौरान हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गयी है‘‘ थानाध्यक्ष सोहरामऊ

LIVE TV