रमेडेसिविर पर 12 फीसद टैक्स को घटाकर 5 फीसद किया गया, ब्लैक फंगस की दवाओं पर GST खत्म

जीएसटी काउंसिल की खास बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान करते हुए एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रमेडेसिविर पर लगने वाले 12 फीसद टैक्स की कटौती कर 5 फीसद करने का एलान किया। इसी के साथ वित्त मंत्री ने ब्लैक फंगस की दो दवाओं, टोसिलिमैब, एम्फोटेरिसिन पर से जीएसटी खत्म करने की बात कही।

इसी के साथ स्वास्थ्य संबंधी सभी उपकरणों पर से टैक्स की कटौती करने का एलान किया गया। आपको बता दें कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, BiPaP मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स और पल्स ऑक्सीमटर आदि पर लगने वाले जीएसटी को भी घटा दिया गया है। इसके अलावा एंबुलेंस पर पहले 28 फीसदी जीएसटी वसूला जाता था, जिसे कम कर के अब 12 फीसदी कर दिया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण के ऐसा फैसला लेने के पीछे यह मंशा जताई जा रही है कि कोरोना के चलते जो लोग पहले से ही परेशान हैं उन्हें इन बढ़ती कीमतों के कारण मुसीबतों का सामना ना करना पड़े। इसलिए स्वास्थ्य संबंधी तमाम वस्तुओं पर टैक्स की कटौती कर आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम किया गया है।

LIVE TV