रमजान में कोरोना वैक्सीन लगवाने से टूट जाएगा रोजा? सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती ने दी जानकारी

अगले महीने यानी 12-13 अप्रैल से मुस्लिमों का पाक पर्व रामजान शुरु हो जाएगा। लेकिन इस बीच लोगों के मन में कई नए सवाल उठ रहे हैं। मुस्लिम देशों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में कोरोना की वैक्सीन लगवाने से रोजा टूट जाएगा? वहीं लोगों के मन में उठने वाले संशय को दूर करते हुए सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती ने जवाब दिया। सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि रोजे के दौरान वैक्सीन लगवाने से उनका रोजा नहीं टूटेगा।

यदि बात करें अरब न्यूज की तो उसके अनुसार रमजान के पाक महीने से ठीक पहले सऊदी के शेख अब्दुल अजीज अल-अशेख ने कहा कि रोजा करते समय कोरोना वायरस वैक्सीन प्राप्त करना रोजा को अमान्य नहीं करता है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, “कोरोना वायरस वैक्‍सीन से रोजा रखने वाले व्‍यक्ति का रोजा नहीं टूटेगा क्‍योंकि यह खाना या ड्रिंक नहीं माना जाता है। वैक्‍सीन को शरीर के अंदर लगाया जाता है, इसलिए इससे रोजा नहीं टूटेगा।” लोगों के मन में इस तरह के सवाल इसलिए भी आ रहे थे क्योंकि एक दावा किया जा रहा था कि कोरोना की वैक्सीन में पोर्क का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे मुस्लिमों में रोजा टूटने का डर पैदा हो गया। लेकिन अब मुफ्ती के बयान से सभी संशय दूर हो चुके हैं।

LIVE TV