रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिमों ने पीएम मोदी को दी ईदी, पूरा किया अधूरा कार्य

रमजानबिजनौर। केंद्र में आने के बाद से ही मोदी सरकार साफ सफाई को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने सांसदों से गांव गोद लेने को कहा। पीएम मोदी खुद लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और हर घर में टॉयलेट बनाने पर जोर देते हैं। इसके लिए तो भारी भरकर फंड जारी किए जा रहे हैं। लेकिन यूपी के जिला बिजनौर के एक मुस्लिम बहुल गांव के लोगों ने सरकार के जारी किए लाखों के फंड को लेने से इंकार कर दिया। गांव का यह फैसला मोदी के मुस्लिम विरोधी होने के आरोप के चलते नहीं बल्कि रमजान के चलते लिया, जिसे जान शायद मोदी भी खुश होंगे।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बिजनौर जिले के हल्दौर ब्लॉक के अंदर आने वाले मुबारकपुर कलां गांव का है। यहां की आबादी 3500 से ज्यादा है। गांव में 661 परिवार रहते हैं। मुस्लिम बहुल इस गांव में सिर्फ और सिर्फ 146 घरों में टॉयलेट बने थे, बाकी के परिवार खुले में ही शौच करने जाते थे। इस गांव को ‘खुले में शौच से मुक्ति’ के लिए सरकार से 17.5 लाख रुपये मिले थे। मगर गांव के लोगों ने लेने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : जानिए 10 साल में मनमोहन सिंह कितने दिन रहे छुट्टी पर, RTI से मिली जानकारी

गांव में कितने घरों में टॉयलेट नहीं है, इसके लिए प्रधान किश्वर जहां ने प्रपोजल प्रशासन को भेज दिया। चीफ डेवलपमेंट अफसर इंद्रमणि त्रिपाठी और जिला पंचायत राज अफसर मनीष कुमार ने 17.5 लाख रुपए टॉयलेट बनवाने के लिए जारी करा दिए। प्रधान के जॉइंट बैंक अकाउंट में पैसा आ भी गया। लेकिन प्रशासन को झटका तब लगा, जब गांववालों ने वो पैसा लेने से ही मना कर दिया।

इस बारे में गांववालों का कहना था कि गांव को ‘खुले में शौच से मुक्ति’ के लिए सरकार से 17.5 लाख रुपये मिले हैं। सरकार की ये अच्छी पहल है। जिसके लिए हम सरकार को धन्यवाद कहते हैं लेकिन हम ये रकम नहीं ले सकते।

‘यह रमजान का महीना है और अच्छे कामों के लिए मदद ली नहीं, दी जाती है। घरों में शौचालय बनाना अच्छा काम है और यह काम हम खुद करेंगे।’

फिर गांव वालों ने पैसा इकट्ठा करके हर घर में टॉयलेट बनवा दिया। और इस तरह ये गांव खुले में शौच से मुक्त हो गया।

गांववालों के इस फैसले पर चीफ डेवलपमेंट अफसर इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है, ‘राज्य का ये पहला गांव होगा, जहां के लोगों ने पैसा लेने से मना कर दिया और खुद ही टॉयलेट बनवाए हैं। सभी के लिए मुबारकपुर कलां के लोगों ने मिसाल पेश की है।’

LIVE TV