रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार गिरने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस के तीन विधायकों का कहना है कि अगर सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश में खरीद-फरोख्त की राजनीति का एक नया प्रतीक उभरा है। सुरजेवाला ने MODI का नया अर्थ गढ़ते हुए उन्होंने इसे शरारतपूर्ण दुष्प्रचार बताया।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सरकार गिराने का प्रयास कर रही है। कर्नाटक में सरकार अभी सुरक्षित है। बीजेपी हमारे (कांग्रेस) विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के तीन विधायकों ने शर्त रखी है कि अगर सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। सिद्धरमैया के समर्थन में आने वाले विधायकों में सोमशेखर, बसवराज और शिवराम शामिल हैं। इससे पहले मुनिरत्न का नाम भी सामने आया था, लेकिन उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।

काशी में मोदी ने सुनाई कविता ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है..’

जेडीएस नेता एच विश्वनाथ ने दावा किया था कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के 12 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा दो विधायक सोम्या रेड्डी और मुनिरत्नम का भी नाम शामिल है।

LIVE TV