रणजी ट्रॉफी में BCCI ने बदला ये नियम, देखें क्या किया ऐसा

बीसीसीआई ने रणजी ट्राफी नाकआउट मैचों में ‘सीमित डीआरएस ’ के इस्तेमाल का फैसला किया है ताकि पिछले सत्रों की तरह अंपायरिंग की गलतियों की वजह से टूर्नामेंट चर्चा में नहीं रहे ।

घरेलू टूर्नामेंट में इस्तेमाल होने वाले डीआरएस में हाक आई और अल्ट्रा एज नहीं होगा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसका हिस्सा है ।

पिछले सत्र में रणजी ट्राफी के दौरान कई विवादित फैसले सामने आये जिसमें कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच बेंगलुरू में खेला गया सेमीफाइनल शामिल था ।

बीसीसीआई के क्रिकेट महाप्रबंधक सबा करीब ने कहा ,‘‘ पिछले साल कुछ नाकआउट मैच अंपायरों की गलतियों के कारण चर्चा में थे ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम इससे बचना चाहते थे लिहाजा नाकआउट मैचों में तकनीक का इस्तेमाल होगा । सीमित आधार पर डीआरएस का प्रयोग किया जायेगा ताकि अंपायरों को सही फैसले लेने में मदद मिल सके ।’’

रणजी सेमीफाइनल में चेतेश्वर पुजारा को दोनों पारियों में जीवनदान मिल गया था । उन्होंने शतक जमाकर मैच का नक्शा बदल दिया और कर्नाटक फाइनल में पहुंच गया ।

ट्रेनों के अंदर किन्नर कर रहे अवैध वसूली, यात्रियों ने किया अभद्रता का आरोप

मई में मुंबई में कप्तानों और कोचों ने एक बैठक के दौरान रणजी ट्राफी में डीआरएस के इस्तेमाल की मांग की थी जिसे सीओए ने मंजूर कर दिया ।

LIVE TV