ये रजनीकांत नहीं, भगवान हैं!

नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म “कबाली” का टीज़र रिलीज़ होते ही ऑडियंस के बीच धूम मच गई । लेकिन रजनीकांत के फैंस की दीवानगी सिर्फ उनकी फिल्मों तक ही नहीं है। उनके फैंस उनको भगवान का दर्जा देते हैं।

रजनीकांत की फिल्म रिलीज होते ही फैंस उनके कट-आउट को दूध से नहलाते हैं। रजनीकांत फैंस एसोसिएशन से जुड़े लोग ये काम करते हैं। रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही उनके फैंस तैयारी में जुट जाते हैं। फिल्म की रिलीज के पहले सुपरस्टार का एक कटआउट तैयार किया जाता है। रिलीज के दिन सुबह के वक्त फिल्म की प्रिंट को मातुंगा मंदिर ले जाते हैं जहां पूजा की जाती है और इसे फिर सिनेमा हॉल में ले जाया जाता है।

 रजनीकांत

रजनीकांत के फैंस ने उनको अपना भगवान बना डाला

रजनीकांत की फिल्म रोबोट साल 2010 में रिलीज हुई थी। उनके फैंस दूध भरे मटके अपने सिर पर लेकर रजनीकांत के लिए आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे थे। जब यह मूवी हिट हुई तो उनके फैंस पूजा की थाली ले कर चेन्नई में वेल्लौर के एक गांव के पास पहुंचे। इस मूवी को सफल बनाने के और यूएस रिलीज के लिए उन्होंने चेन्नई से 25 फिट लंबा और 14 फिट चौड़ा कट-आउट मंगवाया था जिसे थिएटर के बाहर डिस्प्ले किया गया था।

इतना ही नहीं,जब उनकी 2011 में तबियत बिगड़ी, तब उनके फैंस ने मंदिर, मस्जिद और चर्च पहुंचकर प्रार्थनाएं की। आपको बता दें कि दुनिया भर में रजनीकांत के 66,000 फैन क्लब हैं। दरअसल इनके लिए फैन क्लब में बढ़त बहुत बड़ी बात है।

 

LIVE TV