नींद से जागे पर्रिकर का सेना पर ‘शर्मनाक’ ट्वीट, लोगों ने कुछ इस तरह किया GOOD MORNING

रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकरनई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आये हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करना रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को मंहगा पड़ गया। लोगों ने कहा कि नेता जी अब नींद से जागे हैं तो उन्हे हमारे देश के शहीद हुए जवानों की याद आयी है। दरअसल मनोहर पार्रिकर की 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनको सोते हुए देखा गया था। लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दी थी।

रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा था कि जम्मू कश्मीर में आए हिमस्खलन में पिछले दो दिनों में जान गंवाने वाले सभी जवानों के परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।  लोगों ने इसके लिए पर्रिकर को आड़ें हाथों ले लिया। लोगों ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान हमारे रक्षा मंत्री को नींद आ गई थी। लोगों ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओह नींद खुलते ही ट्वीटर पर ही श्रद्धाजंलि दे डाली सैनिकों को वाह रे नेता जी।

वहीं एक दूसर ट्वीट में लिखा था कि पहले ये बताओ की परेड के समय सो क्यों गए थे? नाटक करना हो तो बहुत उछल कूद मचाते रहते हो। इस घटना पर लोग पर्रिकर से खासे नाराज दिखे और उन्‍हें उनके उन बयानों को याद दिलाया जिसमें उन्‍होंने सैनिकों के बलिदान को ध्‍यान में रखने की बात कही थी।

बता दें कि इससे पहले भी कई राजनेता राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री भी किसी न किसी कार्यक्रम या जनसभा के दौरान सोते हुए देखे गये हैं। जिस पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की थी।

LIVE TV