रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 17 अप्रैल को चीन यात्रा पर जाएंगे

एजेंसी/Manohar-Parrikar_5653b29862115नई दिल्ली : भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जल्द ही चीन की यात्रा पर जाने वाले है। यह यात्रा 17 अप्रैल को सुनिश्चित की गई है। इस दौरान वो चेंगदू में बने वेस्ट थिएटर कमांड का भी दौरा करेंगे। चीन इसी कमांड के जरिए लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक पूरे भारत पर नजर रखता है।

कहा जा रहा है कि इन सभी दृष्टिकोणों के कारण पर्रिकर का यह चीन दौरा काफी अहम है। पर्रिक्‍कर के साथ डिफेंस सेक्रेट्री जी मोहन कुमार, पश्चिमी नौसेना कमांड के प्रमुख वाइस एडमिरन सुनील लनबा, भारतीय वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ सहित उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधि मंडल जाएगा।

युद्ध और अवागमन के लिए बेहतर करने के मकसद से चीन अपनी 23 लाख वाली क्षमता की सेना को पुनर्गठित कर रहा है। इसके तहत सभी सशस्त्र सेना को एक ज्वाइंट ऑपरेशन मिलिट्री के तहत लाया जाएगा। इसके साथ ही वह पुराने सात सैन्‍य क्षेत्रों को बेहतर ज्‍वाइंट ऑपरेशन के लिए पांच रणनीतिक जोन्स में बदल रहा है।

पहले भारत की सीमा पूर्व में चीन के चेंगडू सैन्‍य क्षेत्र और उत्तर में लैंझोऊ सैन्‍य क्षेत्र से लगती थी। बता दें कि मंगलवार को ही भारत और अमेरिका ने वॉरशिप व एयरक्राफ्ट के लिए एक-दूसरे के ऑपरेशनल लॉजिस्टिक इस्तेमाल की साझा घोषणा की थी।

इस दौरे के दौरान पर्रिकर 2013 के द्विपक्षीय सीमा सुरक्षा सहयोग समझौता को प्रभावी ढंग से लागू करने और भारत-पाकिस्तान की तरह भारत-चीन के डीजीएमओ स्‍तर के रक्षा अधिकारियों के बीच प्रस्तावित हॉटलाइन पर भी चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान पर्रिकर चीनी प्रसीडेंट, रक्षा मंत्री ल सैन्य अधिकारियों के अलावा वहां के भारतीय बिजनेसमैन से भी मिलेंगे।

LIVE TV