Raees Review : जनता को पसंद आएगा मियां भाई का ‘धंधा’, लेकिन रह गई सबसे बड़ी कमी  

रईसफिल्म- रईस

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 2 घंटा 22 मिनट

स्टारकास्ट– शाहरुख खान, माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी,  अतुल कुलकर्णी, आर्यन बब्बर

डायरेक्टर– राहुल ढोलकिया

प्रोड्यूसर– रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, गौरी खान

म्यूजिक– राम संपत

कहानी– 80 के दशक की स्टोरी है. रईस (शाहरुख खान) अपनी अम्मीजान (शीबा चड्ढा) के साथ रहता था. घर की हालत खराब होने के कारण रईस का दिमाग बचपन से ही धंधे के बारे में सोचने लगता है. वह देसी शराब बेचने के साथ दुकान पर काम करने लगता है. समय के साथ रईस अपना धंधा खोलना चाहता है. रईस के पीछे एसपी मजूमदार (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) पड़ जाता है, जो काफी कड़क पुलिसवाला है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद रईस का धंधा रोक नहीं पाता है. इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं.

एक्टिंग– फिल्म में शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का काम बहुत ही बेहतरीन है.  बाकी कलाकारों मोहम्मद जीशान अयूब, अतुल कुलकर्णी ने अच्छा काम किया. माहिरा खान ने हाथ में आए गोल्डन चांस को सही से इस्तेमाल नहीं कर सकीं.

डायरेक्शन– फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन है. सिनेमेटोग्राफी शानदार है. 80 के दशक को दिखाने में कामयाब रहे हैं. फिल्म सेकंड हाफ को और रोचक बनाया जा सकता था. माहिरा खान की मौजूदगी भी फिल्म में रोमांस को नहीं दिखा पाई.

म्यूजिक– लैला ओ लैला गाना ही लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा है.

देखें या नहीं– शाहरुख और नवाज की बेहतरीन अदाकारी और दमदार एक्शन देखने के लिए सिनेमाघर तक जा सकते हैं.

 

 

LIVE TV