रंगदारी देने से मना करने पर बदमाश ने किया गोली मारने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात !

रिपोर्ट – लोकेश टंडन

मेरठ : ज़िले में अपराधी बेलगाम हो चले हैं, आलम ये है कि बदमाश अब खुलेआम राह चलते आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी गुरेज नही कर रहे हैं ।

ऐसी एक और दुस्साहिक वारदात फिर से मेरठ में देखने को मिली जब हथियारबन्द बदमाश ने सर्राफ़ा कारोबारी से उसके घर के बाहर रंगदारी की मांग की । कारोबारी ने मना कर दिया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से सर्राफ पर पिस्टल तान दी ।

लेकिन किस्मत ने सर्राफा कारोबारी का साथ दिया और उसके भाई ने उसकी जान बचाई और बदमाश से दो-दो हाथ करते हुए उससे पिस्टल छीन ली । बदमाश फरार हो गया ।

वहीं ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की तफ्तीश में जुट गई ।

बता दें कि देहली गेट थाना इलाके के खैरनगर में शाहनवाज़ उर्फ शानू जोकि सर्राफा का कारोबारी है । शाम करीब आठ बजे कारोबारी शानू अपने घर लौट रहा था तभी वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाश ने उसे रोका और रंगदारी की मांग की |

शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग रहने के लिए रचा अपनी मौत का नाटक, पुलिस ने किया खुलासा !

जिसका शानू ने इनकार किया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से उसपर पिस्टल तान दी । इसी बीच शानू का भाई आमिर वहां पहुँचा और उसने साहस दिखाते हुए बदमाश से पिस्टल छीन ली ।

बदमाश वहां से फरार हो गया । थोड़ी देर बाद लोगो की भीड़ एकत्र हो गई । पुलिस को मामले की सूचना दी गई , मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और पीड़ित से तहरीर ली ।

बदमाश का नाम सलमान बताया जाता है और वो और उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल जा चुके हैं, सलमान पूर्व में भी शानू से रंगदारी मांग चुका है । लेकिन पुलिस में शिकायत के बाद भी अब तक उसपर कोई कार्रवाई नही की गई , ऐसे में व्यापारी दहशत में है ।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ़्तार कर लिया है और उस पर सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रही है।

 

LIVE TV