योग धार्मिक नहीं अध्‍यात्मिक परंपरा : बाबा रामदेव

योगनई दिल्ली| योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि योग कोई धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक अध्यात्मिक परंपरा है और इससे योग करने वाले की धार्मिक पहचान खत्म नहीं होती है। 21 जून को द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए रिहर्सल का नेतृत्व कर रहे रामदेव ने कहा, “सूर्य नमस्कार करने से कोई मुस्लिम हिन्दू नहीं हो जाता है।” इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू भी उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वतंत्रता दिवस या दिवाली जैसा एक त्योहार

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग को सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए रामदेव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वतंत्रता दिवस या दिवाली जैसा एक त्योहार बन गया है। इस अवसर पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, बाबुल सुप्रियो, मनोज तिवारी भी उपस्थित थे और पाश्र्व गायक कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति दी।

LIVE TV