योग दिवस पर मोदी ने की दो योग पुरस्कारों की घोषणा

योग दिवसचंडीगढ़| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस खास दिन पर दिए जाने वाले दो योग पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें एक राष्ट्रीय एवं दूसरा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में लगभग 30,000 योगार्थियों को संबोधित करते यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंमोदी संग योग करने पहुंचे सिख छात्र को एजेंसियों ने रोका

योग दिवस पर योग पुरस्कार

उन्होंने कहा, “मैं आज सरकार की ओर से दो पुरस्कारों का ऐलान कर रहा हूं। इसमें से एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए जबकि दूसरा राष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए दिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें : योग मानसिक एवं शारीरिक शक्ति देता है : मुखर्जी

उन्होंने कहा, “इन पुरस्कारों को अंतर्राष्ट्रीय योग पुरस्कार और राष्ट्रीय योग पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा।” उन्होंने कहा कि इनसे संबंधित नियम-कायदे बनाने एवं ज्यूरी का निर्णय लेने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा।

मोदी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाए।”

LIVE TV