योगी सेंवई बनी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, घोली लोगों के दिलों में खास मिठास

कटिहार: आज भारत में जाति-धर्म की राजनीति अपने चरम पर है। लेयोगी सेंवईकिन जब त्योहारों की बात आती है, तो कोई हिन्दू या मुस्लमान नहीं रहता और कोई जाति धर्म मायने नहीं रखते हैं। सभी लोग आपसी मतभेदों से दूर रहकर इन त्योहारों को खुशियों, उल्लास और भाईचारे के साथ मानते हैं। कुछ ऐसा ही भाईचारे का नज़ारा बिहार के कटिहार शहर में देखने को मिला। जहां ईद के मौके पर लोगो की जुबां लगा योगी सेंवई का स्वाद।

यह भी पढ़े:-ये हैं बजरंगी ताऊजान, अब तक हजारों बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाया

बता दें इस खास सेंवई बनाने वाले सभी हिन्दू हैं। इसकी बाज़ार में भारी मांग है और लोगो के बीच काफ़ी पसंद की जा रही है।

बिहार के कटिहार जिला में स्थित सेंवई फैक्ट्री हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनती जा रही है। यहां रमजान के समय में खास तरह की सेंवई बनाई जाती हैं।

ख़ास यह है कि यहां मालिक से लेकर मजदूर तक सभी हिंदू हैं। मशीन ऑपरेटर से लेकर पैकिंग करने वाले मजदूरों तक सभी बड़ी सेवा भाव से सेंवई का उत्पादन करते हैं।

यह भी पढ़े:-अनाथ बच्ची के मैसेज पर भावुक हुए DM, ईदी देने घर पहुंचे अधिकारी

काम करने वाले सभी लोग इसे कमाई का जरिया ही नहीं बनाते बल्कि इस उत्सव के मौके पर लोगों के दिलों में मिठास भी घोलते हैं।

फैक्ट्री के मालिक संजय चौधरी ने बताया कि वे लगभग 25 सालों से इस फैक्ट्री को चला रहा रहे हैं। कटिहार के साथ-साथ बिहार के कई जिले से लोग यहां से सेंवई लेने आते हैं।

LIVE TV