राज्यपाल के सामने किसानों ने खोल दी पोल, सरकारी अमला योजनाओं का उड़ा रहे मखौल… रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। जहां एक तरफ योगी सरकार सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास कर रही है वही जिलों में तैनात सरकारी अमला इसका मखौल उड़ाता दिख रहा है इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रायबरेली पहुँची जहा ग्रामीणों ने  राज्यपाल व जनपद के आला अधिकारियों के सामने ही सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दी ।

योगी सरकार सरकारी योजनाओं

दरअसल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर सड़क मार्ग होते हुए रायबरेली पहुँची जहाँ हरचंदपुर ब्लाक के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में निरीक्षण कर छात्राओं से बात चीत की वही पूरे कार्यक्रम में मीडिया को दूर रखा गया जैसे ही राज्यपाल कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से बाहर निकली तभी ग्रामीणों की भीड़ देख कर राज्यपाल उनसे मिली और उनकी समस्याएं सुन ही रही थी तभी ग्रामीणों ने सरकार द्वारा  चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय, बिजली आदि की पोल खोल कर रख दी।

ग्रामीणों ने  राज्यपाल से गुहार लगाई की न तो हम लोगो को मानक के तहत बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और न ही शौचालय दिए जा रहे है साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं व नहरों में पानी न होने की प्रमुख समस्याओं से भी हम लोग जूझ रहे है। ये सब समस्याये राज्यपाल को जब ग्रामीण सुना रहे थे तभी वहां मौजूद जिम्मेदार आलाधिकारियों की चेहरे पर 12 बज गए।

अगर आप भी चलाते हैं Whatsapp तो जरूर कर लें ये काम, वरना हैक हो जएगा सारा डाटा

इन समस्याओं को सुनने के बाद राज्यपाल त्रिपुला स्थित कान्हा गौवंश विहार निरीक्षण पर पहुँची जहा गौवंशो के रख रखाव का जायजा लिया वही महिला थाना पहुच कर उसका भी निरीक्षण किया।  निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो का जायजा लिया।

 

 

LIVE TV