योगी सरकार ने किए 7 PPS अफसरों के तबादले

यूपी में कानून व्यवस्थालखनऊ। यूपी में कानून व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने शुक्रवार 21 जुलाई को 7 PPS अफसरों के तबादले किये गए. ये तबादले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किये गए हैं. बता दें की अपराधियों के अंदर कानून का खौफ ख़त्म होता देख योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. यूपी में क्राइम ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए यूपी की योगी सरकार पुलिस अफसरों के तबादले कर रही है.

इन 7 PPS अफसरों के किये गए तबादले

प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था में सुधार के लिए आज 7 पीपीएस अफसरों के तबादले किये गए.

जिसमें आज पुलिस विभाग में 7 CO के तबादले किये गए.

ये ट्रांसफर डिप्टी एसपी रैंक से पुलिस अफसरों के किये गए हैं.

बड़ी ‘एक्टिव’ है योगी की पुलिस, शिनाख्त से पहले ही कर दिया अंतिम संस्कार

बता दें कि भारत सिंह का ट्रांसफर कर के उन्हें सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया है.

जब कि सीओ अशोक सिंह जीआरपी लखनऊ बनाए गए हैं.

इसके अलावा सीओ रविकांत पराशर को जीआरपी कासगंज बनाया गया है.

सीओ धर्मेंद्र सिंह चौहान को पावर कार्पोरेशन कानपुर भेजे गए.

वहीँ सीओ राजेश द्विवेदी को जीआरपी कानपुर बनाया गया.

योगी सरकार का ऐलान, पीसीएफ खरीदेगा 10 लाख मीट्रक टन धान

सीओ योगेश चंद्र पाठक को जीआरपी आगरा बनाये गए.

जबकि बृजेंद्र सिंह त्यागी पुलिस आकादमी मुरादाबाद भेजे गए.

LIVE TV