यूपी 100 की गुंडागर्दी का खुलासा, रात में छात्र को किया प्रताड़ित, फिर फोन पर दी धमकी

योगीगाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े-बड़े कदम उठा रहे हैं। मगर उनकी सभी कोशिशों को यूपी पुलिस बर्बाद करती नजर आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली से लगे गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ पुलिस वालों पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एक 21 वर्षीय छात्र का बिना किसी कारण के उत्पीड़न किया है।

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर निवासी केतन मिश्रा (21 वर्षीय) ने लाइव टुडे को बताया कि 12 जून की रात करीब साड़े नौ बजे वो अपने घर की ओर फोन पर बात करते हुए जा रहे थे तभी उनके पास एक पीसीआर वैन आकर रुकी जिसमें बैठे पुलिस वालों ने उनका फोन काट दिया और बिना कुछ बोले फोन छीन लिया।

केतन ने बताया कि उसके बाद उन पुलिस वालों ने उसको वैन में बैठा लिया और उसको अपने घर चलने को कहा। घर जाते वक्त रास्ते में पुलिसवालों की तरफ से पैसों की मांग भी रखी गई। केतन ने जब उन पुलिस वालों से इन सब हरकतों की वजह पूछी तो पुलिसवालों ने उसे गालियां देना शुरु कर दिया।

केतन ने आगे बताया कि घर पहुंचने पर पुलिस वाले जबरन उसके घर में घुस गए और परिवार वालों और पड़ोसियों के साथ अभद्रता करने लगे। बिना वजह बताए उन पुलिस वालों ने केतन के घर की पूरी तलाशी भी ली।

केतन ने उन पुलिसवालों के जाने के बाद डायल 100 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज की। शिकायत दर्ज होने के बाद साहिबाबाद थाने से इस नंबर +919643208961 से केतन को फोन आया। फोन पर कोई व्यक्ति माफी मांगने की बजाए उल्टा केतन को समझा रहा था कि वो इस मामले को न बढ़ाए और जो हुआ उसे भूल जाए।

इस घटना के सामने आने के बाद हम ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि जिन पुलिस वालों हमारी सुरक्षा के लिए रखा गया है अगर वो ही हमें परेशान करने लगें तो क्या होगा।

 

LIVE TV