योगी जी ! मुझे चपरासी ही बना दीजिए, मेरी शादी नहीं हो रही, जनता दरबार पहुंचा फरियादी

उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं को सुनने के लिए रोजाना जनता दरबार लगाते हैं। जहां फरियादी उनके सामने अपनी समस्याओं को रखते हैं ताकी उसका हल निकल सके। हाल ही में जनता दरबार में एक फरियादी अपनी शादी से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा। फरियादी ने जब सीएम योगी से अपनी शादी की समस्या बताई तो सभी हंस पड़े। दरअसल, फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा, मेरी शादी नहीं हो रही, कृपया मेरी चपरासी की ही नौकरी लगवा दीजिए।

(फाइन फोटो)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। सीएम योगी ने उससे बात की। फरियादी ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि मुझे नौकरी दिलवा दीजिए क्यों कि मेरी शादी नहीं हो रही।

बता दें कि इस जनता दरबार में 50 से अधिक लोग शामिल हुए। जिनकी समस्याएं सीएम योगी ने जानी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी का भी इलाज रुकना नहीं चाहिए। अगर किसी गरीब के पास पैसा नहीं है तो वह अस्पताल का पर्चा लेकर जिला प्रशासन के पास जाए। ताकी उनकी समस्या का समाधान हो सके।

LIVE TV