योगी के मंत्री का राहुल को चैलेंज, हमारे साथ आकर बनवा दें राममंदिर

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और कुंभ मेला प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि अगर राहुल गांधी भी राम मंदिर के पक्ष में हैं तो अदालत के फैसले का इंतजार क्यों करना है, साथ आएं और मंदिर बनवा दें।

सिंह से पूछा गया कि डॉ. कर्ण सिंह ने राम के साथ सीता की मूर्ति लगाने की बात कही है, तो उन्होंने कहा, “सुझाव अच्छा है। लेकिन राहुल गांधी से भी कह दें कि राम मंदिर बनाने में सहयोग करें। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मिल-जुलकर राम मंदिर बना देते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा, “मैं भी चाहता हूं कि अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनवाया जाना चाहिए।”

सिंह ने कुंभ मेले के बारे में कहा, “इस बार मेले में 15 करोड़ श्रद्धालु आने वाले हैं और गंगा की सफाई को ध्यान में रखकर एक लाख 22 हजार टॉयलेट बन रहे हैं। 3200 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में कहीं भी खुले में शौच नहीं होगा और पहली बार पूरी तरह स्वच्छ कुंभ होगा।”

इस आदमी को टारगेट कर भाजपा कर सकती है कांग्रेस का सफाया

कुंभ में पिछली बार हुई दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि इस बार एंट्री-एग्जिट गेट अलग-अलग कर दिए गए हैं, और यह पहला कुंभ है, जहां बनारस से स्टीमर से आ सकते हैं और नए टर्मिनल के जरिए हवाई रास्ते से भी आ सकते हैं।

LIVE TV