योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं…

योगी आदित्यनाथनई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्‍ते बिगड़ चुके हैं। भारत में पाकिस्तान और पाकिस्तानियों के खिलाफ सफाई अभियान शुरू हो चुका है। राजनीतिक सरगर्मी इस हद तक पहुंच चुकी है कि कोई भी कलाकार अब पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बोलने की जुर्रत नहीं कर पा रहा है। इस आग में बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी जल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बयान लेकर मुसीबत मोल ले ली है। लेकिन अब उन्हें एक ऐसे नेता का साथ मिला है, जो हिन्दुत्व का मसीहा माना जाता है। यह नेता बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ हैं।

आदित्यनाथ की साख कट्टर हिन्दू नेता की है। यूपी के गोरखपुर और बस्ती मण्‍डल में उनकी ही हवा चलती है। यही वजह मानी जाती है कि लगातार पांच बार से वह इलाके के सांसद बन रहे हैं। उनके ऊपर न मोदी लहर का असर होता है न विरोधी लहर का।

 

अब बार योगी आदित्यनाथ ने सलमान खान का साथ दिया है। सलमान खान के बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कलाकारों के खिलाफ नहीं, आतंकियों के खिलाफ है। यह पहली बार है, जब योगी आदित्यनाथ ने ऐसे किसी मुद्दे पर फिल्मी कलाकारों का पक्ष लिया हो।

इससे पहले मुंबई में महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि अगर सेना बॉर्डर से लौट आया तो क्या सलमान खान देश की रक्षा करने वहां जाएंगे। उन्होंने कहा था कि सलमान खान को भी पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यही रवैया रहा तो उनकी फिल्में भी बैन करवाई जाएंगी।

इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि सलमान के पिता सलीम खान को अपनी इज्जत बचानी है तो बेटे को बंद करके रखें। उन्होंने कहा कि जब देश आतंकवाद के खिलाफ एक हो रहा है। पाकिस्तान से युद्ध की स्थिति बन रही है तो ऐसे लोगों के बयान देश की सेना और जनता का मनोबल तोड़ते हैं।

LIVE TV