ये 30 डॉग्स आतंकियों के नापाक मंसूबों से निपटेंगे

dogs_addfa59a-faa0-11e5-b2cb-21770897bf70-1459837497एजेन्सी/दिल्ली पुलिस ने अपने श्वानों के बेड़े में 30 नए श्वानों को शामिल किया है।  इन श्वानों की खासियत ये है कि ये सिर्फ घुर्राकर भौंकते ही नहीं है, बल्कि इनमे देश को दहलाने से बचाने की अनोखी काबिलियत भी है। 

दिल्ली पुलिस में शामिल किये गए ये श्वान किसी भी तरह के खतरनाक आतंकवादी कोशिशों या अन्य तरह के नापाक मंसूबों को निस्तेनाबूद करने में सक्षम हैं।  

दिल्ली पुलिस की अपराध नियंत्रण शाखा के विशेष कमिश्नर ताज हसन के अनुसार इन नए 30 श्वानों में से 20 खोजी श्वान हैं जबकि 10 विस्फोटक पहचानने में एक्सपर्ट्स हैं। इन श्वानों को खासतौर से आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।  

दिल्ली पुलिस केर मुताबिक़ ये सभी श्वान विस्फोटकों के साथ ही हर तरह के ड्रग्स को सूंघकर पहचानने में भी सक्षम हैं।      

दिल्ली पुलिस के श्वान बेड़े में शामिल किये गए ये सभी श्वान लेब्रा नस्ल के हैं दरअसल, इन विशेष प्रशिक्षित श्वानों को बेड़े में शामिल करने के लिए दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा हुआ था। 

मंत्रालय की तरफ से प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इन 30 डॉग्स को प्रशिक्षित करने के बाद शामिल किया गया है।

LIVE TV