ये है दिल्ली क्राइम का ‘रेपिस्ट’, इस तरह की थी रोल की तैयारी

मुंबई : नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम इन दिनों सुर्खियों में हैं। सीरीज की कहानी साल 2012 में निर्भया रेप केस पर आधारित है। जहां सीरीज में कास्ट के काम की काफी तारीफ की जा रही है. शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन और मृदुल शर्मा अहम रोल में हैं। एक्टर मृदुल शर्मा ने फिल्म में रेपिस्ट जय सिंह का रोल प्ले किया है। फिल्म में मृदुल शर्मा ने रेपिस्ट का रोल प्ले किया है. हालिया इंटरव्यू में मृदुल ने बताया कि रोल की तैयारी उन्होंने कैसे की हैं।

रेपिस्ट

 

बता दें की एक हालिया इंटरव्यू में मृदुल ने बताया कि फिल्म में उन्होंने ये चैलेंजिंग रोल कैसे प्ले किया. ये रोल पूरी तरह से उनके नेचर के अपोजिट है। जहां उन्होंने जो कैरेक्टर प्ले किया वो राम सिंह का था जो एक बस ड्राइवर थे और निर्भया रेप केस के मुख्य आरोपी थे।

दरअसल मृदुल  का कहना हैं की ये कैरेक्टर मेरे लिए चेलेंजिंग था। मुझे एक ऐसे शख्स का रोल प्ले करना था जो मेंटली नॉर्मल नहीं था. जो सोसाइटी के लिए एक खतरा था। मेरे नेचर के हिसाब से ये किरदार बिलकुल अलग था. मुझे इस रोल को प्ले करने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लगाना पड़ा हैं। कभी-कभी तो ये किरदार प्ले करना एक बोझ की तरह लगता था। मगर इस रोल के जरिए मुझे अपनी अभिनय क्षमता को दिखाने का मौका मिला हैं। मैं बहुत खुश और संतुष्ट महसूस कर रहा हूं। ऐसे ही किरदारों की वजह से मुझे लोग एक अच्छे अभिनेता के रूप में जानेंगे। फिल्म की बाकी कास्ट के साथ काम कर अच्छा लगा हैं।

ये मेरे लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण था. फिल्म में मैंने ऐसे शख्स का रोल प्ले किया है जिसने दुनिया का सबसे घिनौंना काम किया. वो निर्दयी है और कातिल भी है. मुझे फिल्म में काम करने के लिए 15 दिन का वक्त मिला था। सबसे पहले मैंने कैरेक्टर के मिजाज पर काम करना शुरू किया।  जहां इसके बाद मैंने शख्स के इमोशन और फिजिकल मोटिव्स को जानने की कोशिश की। इसके बाद अपने सोच-विचार के आधार पर मैंने इस कैरेक्टर को प्ले किया हैं।

 

LIVE TV