ये हैं भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 28,900 रुपये से शुरू होती है कीमत

अगर आप देश भर में बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। दरअसल इन्हें चलाना कम खर्चीला होता है साथ ही साथ ये पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत आपके बजट से बाहर हो सकती है, ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाले सस्ते स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे।

Ampere V48 LA: इस स्कूटर को भारत में 28,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर में इस स्कूटर में 48V-24 KR की लेड एसिट बैटरी लगी हुई है जिसकी मदद से ये स्कूटर 25 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लेता है जिसके बाद इसे मैक्सिमम 45 से 50 किमी तक की दूरी तक चलाया जा सकता है।

Hero Optima इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 41,770 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। ये स्कूटर फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लेता है जिसके बाद इसे 25 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 50 किलोमीटर की रेंज देता है जो आम इस्तेमाल के लिहाज से काफी अच्छी है। इस स्कूटर में 250W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है।

Okinawa Ridge: ओकीनावा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का एक पॉपुलर ब्रांड बन गया है। Okinawa Ridge कंपनी का एक पॉपुलर स्कूटर है जिसकी कीमत 44,990 रुपये है। ये स्कूटर 60 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ने में सक्षम है।

Bajaj Chetak: बजाज चेतक एक पॉपुलर स्कूटर रह चुका है और कंपनी ने इस स्कूटर की लोकप्रियता का फायदा लेने के लिए इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Bajaj Chetak Electric को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में 3 kWh क्षमता की लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसकी मदद से ये फुल चार्ज होने के बाद 95 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर को भारत में 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

LIVE TV