ये शख्स खुद को तीस साल तक सऊदी का राजकुमार बताता रहा, सच सामने आया तो हुए सब दंग…

 

अमेरिका में लगभग तीस सालों से खुद को सऊदी का राजकुमार बताकर रहने वाले एक शख्स को धोखाधड़ी के जुर्म में 18 साल जेल की सजा मिली है. बताया जा रहा है कि इस शख्स की पहचान एंथनी गिग्रैक है, जो तीस साल तक शाही जिंदगी व्यतीत कर रहा था और एंथनी गिग्रैक को शुक्रवार को सजा भी सुनाई गई है.

jail

पकड़ा गया व्यक्ति निजी विमान व कूटनीतिक लाइसेंस वाली नंबर प्लेट वाली कारों में यात्रा करता था और साथ ही महंगे आभूषण पहनता था और बिजनेस कार्ड भी वह इस दौरान रखता था. शुक्रवार को स्वघोषित राजकुमार की कहानी का खुलासा हो गया और उसे 18 साल जेल की सजा मिली है. फ्लोरिडा के एक न्यायधीश के मुताबिक, गिग्रैक एक ठग है, जिसने निवेशकों से 80 लाख डॉलर ठगने के लिए खुद को सऊदी का राजकुमार करार दिया था.

Video: टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी बनाता है ये शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक़, कोलंबिया में जन्मे गिग्रैक को छोटी सी आयु में मिशीगन के एक परिवार ने गोद लिया था और अमेरिका के अटॉर्नी ओर्शन ने एक बयान में कहा एंथी गिग्रैक निवेशकों को निशाना बनाने के लिए और उनके साथ हेरफेर करने के लिए पिछले तीन दशकों से खुद को सऊदी का राजकुमार वह कह रहा था, जो कि काफी गलत है. एक खास बात यह भी है कि एंथनी गिग्रैक को राजकुमार संबंध योजनाओं के मामले में 11 बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

LIVE TV