ये तरीका अपना कर कोई भी पढ़ सकता है आपके मैसेज, ऐसे बचें

फेसबुक के डेटा चोरी से लेकर फेक ऐप्स के डेटा हैकिंग तक की खबरें कई दिनों से सामने आ रही है। इसी क्रम में अब WhatsApp भी खतरे में पाया जा रहा है। दरअसल अमेजन की एक कर्मचारी ऐबी फ्युलर ने खुलासा किया है कि मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप पर पर एक बग पाया गया है जिससे आपके सीक्रेट चैट किसी दूसरे फोन में खुल सकती है।

Abby Fuller ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर के जरिए दी है। ऐबी फुलर ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि जब उन्होंने नए स्मार्टफोन में नया मोबाइल सिम डालकर WhatsApp इंस्टॉल किया तो उसमें पिछले यूजर की पूरी चैट को वो पढ़ पा रही थी। यह चैट हिस्ट्री उस यूजर की थी जिसके पास पहले यह मोबाइल नंबर या सिम था।

फुलर का कहना है कि रिस्टोर हुई चैट प्लेन टेक्स्ट के रूप में थी। उस यूजर को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी सीक्रेट चैट को प्लेन टेक्स्ट में कोई दूसरा पढ़ सकता है।

ऐसे में यह गौर करने वाली बात है कि अगर किसी दूसरे के चैट को आप पढ़ पा रहे हैं तो आपकी चैट भी किसी दूसरे यूजर तक पहुंच सकती है। इसकी बड़ी वजह व्हाट्सऐप पर आया एक दुर्लभ बग है। इस WhatsApp Bug के कारण कुछ यूजर की प्राइवेसी खतरे में हो सकती है। एबी ने एक दूसरे ट्वीट में स्पष्ट किया है कि उनका स्मार्टफोन बिलकुल नया था, यह सेकंड हैंड नहीं था।

भारत की बढ़ी चिंता, हार का बदला लेने आया आस्ट्रेलिया का सुपर सीनियर

WhatsApp का दावा है कि जब आप अपना फोन नंबर बदलते हैं तो आपको अपना पुराना अकाउंट सबसे पहले डिलीट कर देना चाहिए। अगर आप पुराना अकाउंट डिलीट नहीं करते हैं और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके पुराने नंबर से जुड़े सभी डेटा ऑटोमैटिक 45 दिन के अंदर डिलीट हो जाते हैं। वहीं, ऐबी का दावा है कि ये SIM नंबर उनके पास 45 दिनों से ज़्यादा समय से है और फिर भी उन्हें पुराने यूजर की पूरी चैट दिखाई दे रही है।

LIVE TV