ये कंपनी लांच करेगी दुनिया का पहला हाथ में पहनने वाला स्मार्टफोन, देखें क्या है खास

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ZTE Nubia ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 में अपना फ्लैसिबल हैंडसेट को लॉन्च करने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि इसे सबसे पहले IFA 2018 में पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस फोन का केवल प्रोटोटाइप दिखाया था जो काम नहीं करता था।इस फोन को nubia-α (Alpha) कहा जा रहा है।

MWC 2019 में Nubia के अलावा Samsung और Huawei भी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारियों में लगे हैं। वहीं, Xiaomi भी इस रेस में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है।

nubia-α (Alpha) में ये होगा खास:

nubia-α (Alpha) को यूजर हाथ की कलाई में पहन पाएंगे। इसमें कर्व्ड OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा जिसके लिए कंपनी की फ्लैक्सिबल डिस्प्ले तकनीक Flex का इस्तेमाल किया गया है। इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा, माइक्रोफोन और बटन दिए जाएंगे।

इसके साथ ही इसके बैक पैनल पर चार्जिंग पिन्स और हार्ट रेट सेंसर भी दिया जाएगा। इसे मेटल स्ट्रैप के साथ ब्लैक और गोल्डन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। अभी तक कंपनी ने इस फोन की कोई डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। इससे पहले भी ZTE ने फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई थी।

मुलायम भी बने PM मोदी के दीवाने, लोकसभा में की जमकर तारीफ…”मैं चाहता हूँ दोबारा PM बने मोदी”

बताया जा रहा है कि कंपनी एक ड्यूल-स्क्रीन स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस फोन को Nubia Z18 का अपग्रेडेड वेरिएंट Nubia Z18S कहा जा रहा है।

LIVE TV