कड़ी सुरक्षा के पहरे में यूरो 2016 का आगाज

यूरो 2016सेंट डेनिस (फ्रांस): फ्रांस यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के लिए तैयार है। शुक्रवार से स्टेड दे फ्रांस में इसका आगाज होने जा रहा है। लगातार मिल रही बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की धमकियों के कारण कड़ी सुरक्षा के साये में टूर्नामेंट होगा।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप-ए में रोमानिया और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच होने वाले मुकाबले देश के 10 शहरों में खेले जाएंगे।

यूरो 2016 में भाग लेने वाली 24 टीमों को छह ग्रुपों में विभाजित किया गया है। इसमें ग्रुप-ए में अल्बानिया, फ्रांस, रोमानिया और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

यूरो 2016 में टीमें-

इसके साथ ही ग्रुप-बी में इंग्लैंड, रूस, स्लोवाकिया और वेल्स जैसे देशों की टीमें शामिल हैं। इस खिताब को तीन बार जीतने वाली जर्मनी की टीम के साथ ग्रुप-सी में उत्तरी आयरलैंड, पोलैंड और यूक्रेन हैं।

टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता स्पेन के साथ ग्रुप-डी में क्रोएशिया, चेक गणराज्य, तुर्की शामिल हैं। वहीं, ग्रुप-ई में बेल्जियम, इटली, आयरलैंड और स्वीडन तथा ग्रुप-एफ में आस्ट्रिया, हंगरी, आइसलैंड और पुर्तगाल हैं।

यूरो 2016 का पहला और फाइनल मुकाबला स्टेड दे फ्रांस में खेला जाएगा। पिछले साल नवम्बर में पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के बाद से टूर्नामेंट की सुरक्षा चिंता का प्रमुख कारण रही है और इसलिए इसमें खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के आयोजकों ने कहा कि वे फ्रांस की सरकार, मेजबान शहरों के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आश्वस्त हैं।

यूरो 2016 एसएएस के अध्यक्ष जैक्स लैम्बर्ट ने बुधवार को कहा, “मेरा संदेश स्पष्ट है। हमारे पास स्टेडियमों के अंदर और टूर्नामेंट के अन्य आयोजन स्थलों में किसी भी प्रकार के खतरे और हमले होने की कोई सूचना नहीं है।”

LIVE TV