यूरो कप 2016 : स्पेन पर जीत के साथ क्रोएशिया ग्रुप में टॉप पर

यूरो कप 2016बोर्डक्स: यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप के मौजूदा विजेता स्पेन को यूरो कप 2016 में मंगलवार को ग्रुप-डी के मैच में क्रोएशिया के हाथों सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद स्पेन के लिए इस बार खिताबी जीत की राह काफी अड़चनों भरी हो सकती है। बोर्डक्स के स्टेड द बोर्डक्स में मंगलवार को हुए मुकाबले में क्रोएशिया ने स्पेन को 2-1 से मात दी।

समाचार एजेंसी के अनुसार, ग्रुप-स्तर में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन का नॉकआउट दौर में पहला मुकाबला ग्रुप ई की विजेता इटली से होगा और अगर उसे अपना खिताब बचाए रखना है, तो उसे प्रतिद्वंद्वी टीम को हराना होगा।

यूरो कप 2016 के मुकाबले की शुरुआत में पहला गोल स्पेन की ओर से दागा गया। टीम के लिए अल्वारो मोराटा ने सातवें मिनट में गोल किया।

स्टार खिलाड़ियों लुका मोड्रिक और मारियो मांदुजिक के चोटिल होने के कारण उनके बगैर खेल रहे क्रोएशिया ने भी पहले हाफ में ही जवाबी हमला दागा।

क्रोएशिया के लिए निकोला कालीनिक ने गोल किया और मुकाबला 1-1 से बराबर किया। मुकाबले के दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने बढ़त बनाई। कालीनिक से मिले पास को इवान पेरिसिक (87वें मिनट) ने गोल में तब्दील किया और टीम को 2-1 से आगे किया।

इससे पहले 72वें मिनट में सर्गियो रामोस को पेनल्टी पर गोल करने का सुनहरा अवसर मिला था, लेकिन वह चूक गए। रामोस की चूक का खामियाजा स्पेन को हार से चुकाना पड़ा।

LIVE TV