यूरो कप में आज होंगे दो मुकाबले

यूरो कपपेरिस: यूरो कप 2016 में गुरुवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के ग्रुप-ई में ही ये दोनों मैच होंगे। पहला मुकाबला लिली मेट्रोपोले में भारतीय समयानुसार (बुधवार देर रात 12.30 बजे) इटली और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा।

वहीं, दूसरा मुकाबला नीस के स्टेड दे नीस में इसी समय पर स्वीडन और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले मंगलवार देर रात चार मुकाबले खेले गए। मार्सेली में खेले गए मैच में पोलैंड ने यूक्रेन को 1-0 से मात देकर पहली बार नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।

इसी समय पर पेरिस के पार्क दे प्रिंसेस में खेले गए मैच में जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 1-0 से हराया।

टूर्नामेंट के ग्रुप- डी में भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में तुर्की ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने स्पेन को 2-1 से मात दी। यूरो कप 2016 के सभी मैचों का प्रसारण भारत में सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन चैनल पर होगा।

LIVE TV