यूरो कप में हुए उपद्रव के बाद एक हजार लोग गिरफ्तार

यूरो कपपेरिस | फ्रांस के पुलिस अधिकारियों ने 10 जून से चल रहे यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप के दौरान अब तक 1,000 लोगों को गिरफ्तार किया है। आंतरिक मामलों के मंत्री बर्नार्ड काजेनेइयुवे ने सोमवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बर्नार्ड ने स्थानीय अखबार ला प्रोवेंसे को बताया कि जितने लोग गिरफ्तार किए गए थे उनमें से अभी भी 600 लोग हिरासत में हैं।

11 जून के मैच के दौरान भड़का था उपद्रव 
यूरो कप में 11 जून को इंग्लैंड और रूस के बीच हुए मैच के दौरान भड़के उपद्रव के बाद फ्रांस की कानून एजेंसियों ने 34 अपराधियों को निर्वासित कर दिया है। इस उपद्रव में कुल 25 लोग घायल हुए थे जिनमें अधिकतर ब्रिटेन के नागरिक थे। घायल हुए लोगों में चार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

LIVE TV