यूरो कप पर आतंकी साया

यूरो कपबर्लिन। जर्मन संघीय अपराध पुलिस कार्यालय (बीकेए) ने फ्रांस में जुलाई में आयोजित होने वाले 2016 यूरो कप  (यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप) में आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी है।

यूरो कप में तीन सप्ताह

जर्मन समाचार पत्र ‘बिल्ड’ की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। यूरो 2016 का आयोजन के शुरुआत में तीन सप्ताह का समय बाकी रह गया है।

बीकेए रिपोर्ट का हवाला देते हुए समाचार पत्र ने लिखा, “उत्तरी अफ्रीका में फ्रांस के औपनिवेशिक इतिहास, माली में सैन्य कार्रवाही और सीरिया तथा इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में सैन्य सहायता देने के कारण देश हमेशा से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है।”

फ्रांस और रोमानिया के बीच यूरो 2016 का पहला मुकाबला 10 जून को होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टाडे दे फ्रांस में होगा और बीकेए के अनुसार अंतिम मुकाबले को अधिक खतरा है।

बीकेए ने कहा कि आतंकवादियों को संभावित निशाने प्रतीकात्मक चीजों पर हो सकते हैं, जिसकी ओर मीडिया का ध्यान अधिक खिंचे और इन हमलों में पीड़ितों की संख्या ज्यादा हो।

इस बीच, राष्ट्रीय फुटबाल टीमें को अधिक खतरा हो सकता है।

फ्रांस संसद ने गुरुवार को देश में आपातकाल को 26 जुलाई तक बढ़ाने की मांग को स्वीकृति दे दी है, जिससे कि इस टूर्नामेंट की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने पेरिस हमलों के बाद 14 नवम्बर को देश में आपातकाल घोषित किया था।

LIVE TV