यूरो कप में आज भिड़ेंगे जर्मनी और पोलैंड

यूरो कपपेरिस: यूरो कप 2016 के तहत शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच ग्रुप-सी में सेंट डेनिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में जर्मनी और पोलैंड के बीच भारतीय समयानुसार गुरुवार देर रात 12:30 बजे खेला जाएगा।

यूरो कप में आज तीन मैच

दूसरा मुकाबला ग्रुप-ई में टुलूस के स्टेडियम दे टुलूस में इटली और स्वीडन के बीच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खेला जाएगा। ग्रुप-डी में चेक गणराज्य और क्रोएशिया आमने-सामने होंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे खेला जाएगा।

यूरो कप-2016 के सभी मैचों का प्रसारण भारत में सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन चैनल पर होगा।

इससे पहले भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खेले गए रूस और स्लोवाकिया के बीच हुए मैच में स्लोवाकिया ने रूस को 2-1 से मात दी। वहीं, 9:30 बजे खेला गया रोमानिया और स्विट्जरलैंड के बीच का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। देर रात फ्रांस और अल्बानिया के बीच हुआ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा।

LIVE TV