यूरिया को लेकर जिले में मचा हाहाकार , अधिकारी का कहना नहीं हैं कोई कमी…

REPORTER-PINTOO MANSURE

PLACE- MP बैतूल

बैतूल जिले के किसान इस वर्ष हुई अति वृष्टि से बर्बाद हो चुकी फसलों के दर्द से अभी उभर ही नही पाए थे कि एक बार फिर यूरिया खाद की कमी ने जिले के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी है।

 

 

 

लेकिन हालात ये है की जिले के अधिकांश इलाको में किसान खाद वितरण केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनों में घंटो खड़े रहकर एक एक बोरी खाद के लिए जद्दो जहद करते नजर आ रहे। इतनी जद्दो जहद के बाद भी इन किसानों को अपनी जरूरत के हिसाब से खाद मिलने की बजाय खाद की कमी का हवाला देकर प्रति एकड़ एक या दो बोरी देकर रवाना कर दिया जा रहा है ।

 

मेघनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सट्टा  खेलते 14 आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार…

 

जहां कही कही तो ये हालात है की घंटो लाईन में खड़े रहने के बाद इन किसानों को खाद खत्म हो जाने का हवाला देकर एक भी बोरी नसीब नही हो रही है। वही जिम्मेदार अधिकारी किसानों को जरूरत के मुताबित खाद उपलब्ध करवाने के बजाय।किसानों पर ही जरूरत से ज्यादा खाद लेने की बात कहकर जिले में किसी भी तरह की खाद की कमी होने से इनकार करते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है।

LIVE TV