यूरिया की किल्लत और बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील में किया प्रदर्शन

यूरिया की किल्लत और बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बुधवार को बड़ौत तहसील में जुलूस के रूप में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. युनूस चौधरी ने कहा कि सहकारी समितियों पर यूरिया की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी हो रही है। फिलहाल किसान को धान की फसल के लिए यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।मगर किसान को यूरिया नहीं मिला पा रहा है। इसके अलावा गन्ना भुगतान बकाया होने से किसान परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कांग्रेसियों ने पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले की भी निदा की। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र को सौंपा और समस्याओं के अविलंब निस्तारण की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, हेमंत कुमार एडवोकेटे, सत्यपाल पथौलिया, हरेंद्र एडवोकेट, जाहुल, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

LIVE TV