यूपी: हर जिलों में अस्थायी जेल का जल्द से जल्द किया जाए निर्माण

लखनऊ। यूपी में कोरोना अपने पैर लगातार पसारता चला जा रहा है। कोरोना मरीजो के आंकड़े रोजाना उछाल देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना के प्रकोप ने प्रदेश की कई जेलो में कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है जिसे देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थि ने कोरोना से रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाते हुए हर जिले में अस्थायी जेल बनाने के निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव अवनीश अवस्थि ने मंगलवार को बताया कि जिन जिलों में अब तक अस्थायी जेल नहीं बनाई गई हैं, वहां जल्द से जल्द इनका निर्माण किया जाएगा। नए कैदियों को इन्हीं अस्थायी जेलों में रखा जाएगा। नए कैदियों को अस्थायी जेलों में रखने से पहले अनिवार्य रूप से एंटिजेन टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आएगी उन्हें उपचार के लिए एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें 14 दिनों के लिए अस्थायी जेलों में ही क्वारंटीन किया जाएगा।

LIVE TV