सीएम अखिलेश की नहीं चली, सीट बंटवारे में फिर दिखा शिवपाल का जलवा

यूपी विधानसभा चुनावलखनऊ। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा उलटफेर किया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी के 21 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। इनमें से 14 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदले गए हैं। माना जा रहा है कि यह बड़ा बदलाव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव के कहने पर हुआ है। सीट बंटवारे में शिवपाल यादव के करीबियों को जगह मिली है।

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का बड़ा बदलाव

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि को महाराजगंज की नौतनवां सीट से टिकट दिया गया। वहीं, एनआरएचएम घोटाले में फंसे मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच के पयागपुर, जयशंकर सिंह को बहराइच के नानपारा, संजय यादव को सोनभद्र के ओबरा, बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी, हरदोई के गोपामऊ (सुरक्षित) से राजेश्वरी, हरदोई के सांडी से ऊषा वर्मा और अम्बेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय को प्रत्याशी बनाया गया है।

इन्हें भी मिला टिकट

सहारनपुर (रामपुर मनिहारन) से विमला राकेश का टिकट कटा, जसवीर बाल्मीकि को मिला टिकट

थाना भवन (शामली) से शेर सिंह राणा को टिकट, किरनपाल कश्यप का टिकट कटा,

नजीबाबाद, मीरापुर (मुज़फ्फरनगर) के भी प्रत्याशी बदले गये

LIVE TV