यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, 33 प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान

यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हैं। इस दौरान लगातार राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Prty) ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट (AAP Third List) जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गयी इस लिस्ट में पार्टी ने 33 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा है। पार्टी की इस लिस्ट में डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा समाजसेवी और बिजनेसमैन शामिल हैं। पार्टी ने तीसरी लिस्ट में 8 सामान्य वर्ग, 4 मुस्लिम, 11 ओबीसी, 10 एससी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

कुछ अहम टिकट
आगरा की फतेहपुरी सीकरी से नाजिर खान को मिला टिकट
इटावा से डॉ. शिव प्रताप सिंह राजपूत को मिला टिकट
फिरोजाबाद की शिकाहाबाद सीट से शेलेंद्र वर्मा को मिला टिकट
लखनऊ की कैंट सीट से इंजीनियर अजय कुमार को मिला टिकट

ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने 16 जनवरी को यूपी की 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसके बाद 18 जनवरी को दूसरी लिस्ट जारी की गई थी और इसमें 20 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ था। लिस्ट जारी करने के साथ ही सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आज की 33 लोगों की जो सूची है उसमें हमारे एक प्रत्याशी ऐसे हैं जो अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के सचिव रहे हैं और पूर्व आईएएस हैं, 2 ऐसे हैं जो डॉक्टर हैं, 9 ऐसे जो पोस्ट ग्रजयुएट हैं और 13 ऐसे प्रत्याशी हैं जो ग्रेज्युएट हैं।

LIVE TV