यूपी में 13 सीटों पर 9 बजे तक 9.35 फीसदी हुआ मतदान,152 उम्मीदवारों की होगी परीक्षा

यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों के 2.38 करोड़ मतदाता 152 उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।

इस चरण में कन्नौज में मौजूदा सांसद डिंपल यादव, कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव में साक्षी महाराज व अनु टंडन और फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है।

मतदान
सुबह 9:00 बजे तक 09.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई लेकिन कर्मचारियों ने तत्परता से स्थिति को संभाल लिया और ईवीएम बदलवाकर मतदान शुरू कराया।
10 बजे के बाद से तेज धूप का असर नजर आने लगा है। बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम होती नजर आ रही है, वहीं क्षेत्र में दर्दीली गांव के बूथ संख्या 237 पर 60 वर्षीय नूरजहां ने पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार पर भाजपा का बटन दबा देने का आरोप लगाया.
जिस पर विवाद की सूचना पर एसडीएम गोला पहुंचे और उन्होंने प्रदीप कुमार को हटाते हुए महेश प्रसाद को पीठासीन अधिकारी बना दिया।
LIVE TV