यूपी में सीएम बनाने से पहले पीएम पूरा करेंगे सबसे बड़ा वादा, मोदी ने भेजी दिल्ली की सेना

यूपी में सीएमलखनऊ। यूपी में सीएम बनाने से पहले पीएम मोदी अपना सबसे बड़ा वादा पूरा करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी का शहंशाह बनाया है ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने उन्हें ख़ुश करने का पूरा प्लान बना लिया है। भाजपा ने अपने वादों पर काम शुरू कर दिया है। यूपी में भाजपा सरकार बनने से पहले ही सरकारी महकमों में भी हडकंप मच गया है। सारे महकमे भी जी-जान से पीएम के वादों को पूरा करने में लग गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को यूपी के लिए एक बड़े काम की शुरुआत ने तूल पकड़ लिया है। केन्द्र सरकार की ‘‘2019 तक सभी को बिजली’’ योजना का यूपी में भी ताना-बाना बुनने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय टीम लखनऊ पहुंच चुकी है।

यूपी में सीएम बनाने से पहले मोदी पूरा करेंगे सबसे बड़ा वादा

केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता घनश्याम प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची इस पांच सदस्यी टीम ने शक्ति भवन में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं एमडी एपी मिश्र समेत अन्य उच्चधिकारियों के साथ कई राउण्ड की बैठक की। प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ टीम की बैठक गुरुवार को भी जारी रहेगी।

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि भाजपा के एजेण्डे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्ष पूर्व पावर टू ऑल का नारा दिया था जिसके तहत पूरे देश में सभी को बिजली देने की योजना पर का कार्य चल रहा है।

प्रदेश में भाजपा के पूर्ण बहुमत में आते ही यूपी में भी इस योजना के ‘पर’ लगने शुरू हो गए हैं। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की टीम के साथ बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश के अधिकारियों ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए तय समय के भीतर समयबद्ध कार्य शुरू करने की हामी भरी है।

LIVE TV