यूपी में शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने वाली ख़बर पर मायावती बोलीं- देर से लिया गया फैसला

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यूपी में शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि ये देर से उठाया गया कदम है, जिसे पहले किया जाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि, चुनाव नजदीक देखकर बीजेपी ने ऐसा किया है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि, ये कांग्रेस कल्चर रहा है।

Mayawati seeks to revive 'social engineering' formula to capture power in  Uttar Pradesh | Deccan Herald

बसपा सुप्रीमो ने कहा अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय तो यह काफी विलम्ब से उठाया गया कदम है जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिये था जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर रहा है जिसपर अब भाजपा भी चल रही है। जनता यह सब समझती है। जबकि बीएसपी की कार्यशैली ऐसी संकीर्ण चुनावी सोच से हमेशा अलग व पाक-साफ रही है। इसी कारण सन् 2007 में सरकार बनते ही हमने अपरकास्ट की भर्ती पर लगी रोक को तुरन्त हटाया जिससे फिर इस पूरे समाज को भरपूर लाभ हुआ तथा उन्हें यहाँ वर्षों बाद बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिली।

LIVE TV