रामनवमी के जुलूस पर इलाके में गुंडे करते हैं पेट्रोल बम से हमला और पथराव

कानपुर। सपा सरकार पर यूपी में दंगा कराये जाने का आरोप लगाते हुये भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली में कहा कि सपा और बसपा ने प्रदेश के बहुसंख्यकों को अपमानित करने का काम किया है। पिछले पांच साल में सपा की सरकार ने मुजफफरनगर, कानपुर आदि शहरों में केवल दंगे करवाये हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार कानपुर के इस इलाके में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने देती है। अगर जुलूस निकलता है तो गुंडे उस पर पेट्रोल बम और पथराव करते हैं। लेकिन पूर्वी यूपी में दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होती है क्योंकि हम ऐसे दंगाईयों को पहले ही कुचल देते हैं।

इसलिये लोग संकल्प लेकर ऐसे दलों को सत्ता से दूर रखें और सबकी सुरक्षा सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाये। योगी ने कहा कि केंद्र जो विकास जनाओं के लिये उत्तर प्रदेश धन भेजता था, प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उन कामों के पूरा होने पर अपनी सरकार के शिलान्यास पट लगवा लेती है और उसे अपनी सरकार का काम बताकर वाहवाही लूटती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पायेगा। सांसद योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने आये थे। उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल में सपा एवं बसपा ने प्रदेश में जंगलराज कायम किया है और बहुसंख्यक समाज को पीड़ा दी है।

इसी तरह मुजफ्फरनगर दंगो के आरोपी थे,  उन्हें इस सरकार के मंत्री और विधायक क्लीन चिट देते थे। अब आपके पास मौका आ गया है कि ऐसी दंगों वाली सरकार को हटा दे, जो बहुसंख्यक समाज को पीड़ा देती है।

योगी ने कहा कि एक समय में उत्तर प्रदेश अपने व्यापार के कारण पूरे देश दुनिया में जाना जाता था। लेकिन सपा सरकार द्वारा कराये गये दंगो ने सूबे की पहचान खत्म कर दी है। सपा,  बसपा के शासन काल में उत्तर प्रदेश पूरे देश में हंसी का पात्र बन गया है। इसलिये भाजपा की सरकार प्रदेश में लाकर उसको उसका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाना है। आज कौशल विकास का उत्तर प्रदेश में पूरा पैसा केंद्र की मोदी सरकार दे रही है लेकिन उसको अपनी सरकार का काम उत्तर प्रदेश सरकार बता रही है।

इसी तरह अनेक विकास कार्य केंद्र सरकार कर रही हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के मंत्री इन विकास कार्यों पर अपने नाम की पट्टी लगवाकर वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब एक लाख पुलिस के पद खाली पड़े हैं। कुल मिलाकर प्रदेश में 5 लाख नौकरियां हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें भर ही नहीं रही है जो खाली पद पर नौकरियां दी भी गयी है वह केवल एक जाति और एक क्षेत्र के लोगों को। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर खाली पदों को बिना भेदभाव के मेरिट के आधार पर भरा जाएगा।

LIVE TV