यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, प्रदेश में आए 20,510 नए मामले

यूपी में कोरोना का सबसे बड़ा हब बनता जा रहा है। ये वायरस अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। सीएम योगी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ताजा आंकड़ों की माने तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,510 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4,517 लोग डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 है। प्रदेश में अब तक 9,376 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, कल प्रदेश में 2,10,121 सैंपल की जांच की गई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,73,84,344 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़, लगाई गई है। इनमें से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है।

LIVE TV