यूपी में क्राॅसवोटिंग करने वाले विधायकों पर गिरी गाज

यूपी में क्राॅसवोटिंगलखनऊ| विधानपरिषद और राज्यसभा इलेक्शन के दौरान यूपी में क्राॅसवोटिंग करने वाले विधायकों पर राजनैतिक दलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है| इस करवाई के चलते सपा ने बुलंदशहर की डिबाई सीट से विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, गुड्डू के भाई और बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से विधायक मुकेश शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

यूपी में क्राॅसवोटिंग की सजा

वहीँ, मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से विधायक नवाज़िश आलम ख़ान, सीतापुर की बिसवां सीट से विधायक रामपाल यादव, बस्ती की कप्तानगंज विधानसभा सीट से विधायक रामप्रसाद चौधरी, लखनऊ की मध्य विधानसभा सीट से रविदास मेहरोत्रा, और लखनऊ की ही मोहनलालगंज विधानसभा सीट से विधायक चंद्रा रावत के ख़िलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है|

बसपा ने गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक राजेश त्रिपाठी विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से विधायक आर के वर्मा और बिजनौर के विधायक तस्लीम अहमद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है| बीजेपी ने भी गोरखपुर की ग्रामीण विधानसभा सीट से विजय बहादुर यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया।

कांग्रेस ने भी रायबरेली की तिलोई विधानसभा सीट से विधायक मौ. मुस्लिम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया है।

LIVE TV