यूपी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 4466 नए मामले

लखनऊ। यूपी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रही है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। पिछले 24 घंटे में 4466 मामलों की पुष्टि हुई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 95,737 नमूनों की जांच हुई। अब राज्य में कुल 1,13,623 मरीज मिल चुके हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आकर 63 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मरने वालों की संख्या 1981 पहुंची है। यूपी में कोरोना के 44,563 एक्टिव केस, अब तक प्रदेश में 3,432 और लोग डिस्चार्ज हुए हैं, और 66,834 लोग अब राज्य में 44,563 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश भर में 28,93,424 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 113378 तक पहुंच चुकी है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 4466 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 1 लाख 13 हजार 378 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों में से 58 प्रतिशत यानी कि 66 हजार 834 लोग इलाज के बाद पूरी तरह और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 3432 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे थे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बीते 24 घंटे में 63 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या अब 1981 हो गई है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हम कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करा रहे हैं। नियमों को नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक धारा 188 के अंतर्गत कुल 1 लाख 74 हजार एफआईआर दर्ज की गई है। साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। 66 हजार 600 से अधिक वाहनों को सीज किया गया है और 59 करोड़ 13 लाख रुपए चेकिंग दौरान वसूले जा चुके हैं।

LIVE TV