यूपी में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

reporter – awanish kumar

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है, कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक हालातों को देखते हुए राज्यपाल से मुलाकात की है।

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के 12 सदस्यों में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, वीरेन्द्र चैधरी, प्रदेश सचिव रमेश कुमार शुक्ल राज्यभवन पहुंचे।

उन्होंने मौजूदा स्थिति को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद अजय कुमार लल्लू ने बयान दिया है कि सिटिंग हाईकोर्ट के जज और रिटायर्ड जज से इसकी न्यायिक जांच की जाए।

बिजली के तारों में शार्ट सर्किट लगने से बड़ा हादसा, एक साथ गई इतने लोगों की जान…

उन्होंने कहा इस घटना में जितने लोग लिप्त हैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। अजय कुमार लल्लू ने ये भी कहा कि जो लोग हिंसात्मक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे चाहे हो बनारस, लखनऊ, मेरठ, फिरोजाबाद, गोरखपुर और तमाम पूरे उत्तर प्रदेश में निर्दोष लोगों को बिना बिलंब किए उन्हें रिहा करें और मुकदमा वापस ले। इन्ही मांगों के साथ हमने राज्यपाल से मुलाकात की है। वहीं इन सबके बारे में राज्यपाल ने कहा कि अवश्य इस पर विचार किया जाएगा।

LIVE TV