यूपी में कांग्रेस का चेहरा बनने से शीला का इनकार

यूपी में कांग्रेसनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबरें हैं कि दिल्ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने यूपी में कांग्रेस का चेहरा बनने के इनकार कर दिया है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक शीला दीक्षित ने इस मुद्दे पर पार्टी से अपनी असहमति भी जता दी है। अब कांग्रेस के सामने यूपी में नया चेहरा सामने लाने का सवाल उठने लगा है।

यूपी में कांग्रेस को झटका

उत्तर चुनाव चुनाव के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शीला का नाम यूपी के लिए सुझाया था। प्रशांत किशोर उन्हें ब्राह्मण चेहरे के रूप में पेश करना चाहते थे। लेकिन तीन बार दिल्ली की सीएम रह चुकीं शीला दीक्षित अब चुनावी मूड में नहीं दिख रहीं।

यूपी आने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के लिए इसी महीने शीला ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। बैठक के बाद शीला दीक्षित ने कुछ भी कहने से यह कहकर इंकार कर दिया था कि उनके पास बताने लायक कुछ नहीं है।

खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी ने उन्हें दो विकल्प दिए थे। पहला, यूपी में पार्टी का चेहरा बनें या पंजाब में चुनाव के लिए पार्टी की कमान संभालें, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के इस्तीफा देने से प्रभारी पद खाली है। हालांकि अब कांग्रेस ने विवादित विधायक आशा कुमारी को कांग्रेस ने पंजाब प्रभारी बना दिया है।

 

LIVE TV