यूपी में अब तक कोरोना के 126 मरीज,गौतम बुद्ध नगर सबसे ज्यादा केस

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 126 तक पहुंच गई है, जिसमें सर्वाधिक असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिख रहा हैकोरोना वायरस

राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार रात 10 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में 126 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गौतम बुद्ध नगर है. गौतम बुद्ध नगर जिले में अकेले 48 मामले सामने आए हैं.

whatsapp-image-2020-04-03-at-10_040320120121.jpegपिछले हफ्ते गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के डीएम बीएन सिंह को फटकार लगाई थी और उनका तबादला कर राजस्व परिषद में अटैच कर दिया. जबकि सुहास एल वाई को जिले का नया डीएम बनाया गया. बाद में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर अनुराग भार्गव का तबादला कर दिया और उनकी जगह डॉक्टर एपी चतुर्वेदी को भेजा गया है.

गौतम बुद्ध नगर के बाद मेरठ में सबसे ज्यादा केस आए. यहां पर 24 मामले दर्ज किए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर से सटे जिला गाजियाबाद में 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. आगरा में 12 केस सामने आए हैं.

गौतम बुद्ध नगर, मेरठ और आगरा के बाद चौथे नंबर पर राजधानी लखनऊ है जहां अब तक 10 केस आए हैं. बरेली में भी 6 केस हैं. बुलंदशहर में भी 3 केस हैं. इस तरह से उत्तर प्रदेश में 6 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना के 5 से ज्यादा केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना के 2301 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE TV