यूपी : महोबा में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित

*सुजीत कुमार
उत्तर प्रदेश के महोबा में जिलाधिकारी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री बादशाह सिंह समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। डीएम ने यह कार्रवाई आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र की है। वहीं, डीएम की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हैं।

बता दें कि प्रशासन ने बसपा शासनकाल में श्रम मंत्री रहे कुंवर बादशाह सिंह समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं। डीएम सत्येंद्र कुमार ने इस मामले पर नोटिस जारी करते हुए बताया है कि खरेला निवासी और पूर्व मंत्री बादशाब सिंह के खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज हैं। जबकि उनके भतीजे पुष्पराज सिंह उर्फ सोनू सिंह के खिलाफ सात केस दर्ज हैं। ऐसे में इनके लाइसेंस निलबिंत किए जा रहे हैं।

वहीं, खरेला निवासी रमेश, कुआं निवासी प्रदीप कुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, खरेला निवासी उमेश सिंह व जैलवारा निवासी प्रदीप कुमार के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। आपको बता दें कि महोबा जिले में डीएम द्वारा यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

LIVE TV